दिल्लीवासियों को झटका, महंगी हुई बिजली! जानें कहां कितने प्रतिशत

Published

Electricity has become Expensive: दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी खबर। पिछले 10 सालों से बिजली बिल में मिल रही राहत अब दिल्ली के लोगों को झटका दे सकती है। बता दें, अब बिजली वितरण कंपनियां पावर परचेज एडजस्टमेंट चार्ज (PPAC)8% तक बढ़ाने जा रही हैं। जिसके बाद बिजली के मूल्यों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, 1 मई से खर्च की गई बिजली में ये बढ़े हुए दाम लग कर आएंगे।

जानें कहां कितने प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी

पीपीएसी में 8% तक की बढ़ोत्तरी हुई है। इससे BYPL के इलाकों में 6.15% और BRPL के इलाकों में 8.75% की बढ़ोतरी की गई है। जुलाई में जो बिल आएगा उसमें ये बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। बता दें, ये बढ़ोतरी 3 महीने तक रहेगी। इसके बाद डीईआरसी बिजली कंपनियों की याचिका के हिसाब से बिजली की दर तय करेगी।

लेखक-प्रियंका लाल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *