NEET-UG Paper Leak: NTA ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा- ‘कुछ सेंटरों पर हुई गड़बड़ी’, मानी पेपर लीक की बात

Published

NEET-UG Paper Leak: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट-यूजी 2024 परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है, जिसमें उसने गुजरात के पटना और गोधरा में कुछ परीक्षा केंद्रों पर हुई अनियमितताओं का जिक्र किया है। एनटीए के मुताबिक इससे पूरी परीक्षा प्रभावित नहीं हुई है।

एनटीए ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में कहा कि जैसे ही उन्हें गोधरा और पटना में कुछ परीक्षा केंद्रों पर अनियमितताओं की जानकारी मिली, उन्होंने इसकी जांच की।

इस जांच में पाया गया कि इन केंद्रों पर दी गई परीक्षा में छात्रों को उतने अंक नहीं मिले, जितने से उन्हें अगले स्तर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिल सके। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए से पेपर लीक का फायदा उठाने वाले उम्मीदवारों की पहचान के लिए उठाए गए कदमों की भी जानकारी मांगी थी।

यह हलफनामा तब आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (8 जुलाई 2024) को एनटीए से पेपर लीक का लाभ लेने वाले उम्मीदवारों की पहचान करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछा था।