NEET-UG Paper Leak: नीट-यूजी में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी, जिसे टाल दिया गया है। अब सुनवाई 18 जुलाई को हागी। बता दें कि नीट-यूजी में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिकाओं पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच इस मामले में सुनवाई कर रही है।
नीट मामले में सीबीआई ने अपनी जांच रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश कर दी है। इससे पहले 10 जुलाई बुधवार को केंद्र सरकार की तरफ से नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया गया। एनटीए ने भी सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर दिया है। एनटीए ने दायर हलफनामे में नीट पेपर लीक मामले पर कथित टेलीग्राम वीडियो को फर्जी करार दिया है। साथ ही कहा, वह वीडियो 4 मई का दिखाने के लिए एडिट किया गया था। टेलीग्राम चैनल के सभी सदस्य भी फर्थी थे। इसी के साथ एनटीए ने कहा कि नीट यूजी मामले में टॉपर का आरोप निराधार है।
लेखक: रंजना कुमारी