BJP MP Bansuri Swaraj: “आम आदमी पार्टी जनता और मीडिया को कर रही है गुमराह

Published
BJP MP Bansuri Swaraj
BJP MP Bansuri Swaraj

BJP MP Bansuri Swaraj: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने पर कहा, “आम आदमी पार्टी एक बार फिर जनता और मीडिया को गुमराह कर रही है। अरविंद केजरीवाल की याचिका में अनुरोध किया गया था कि उनकी गिरफ्तारी को अवैध घोषित किया जाए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कोई राहत नहीं दी और इसके बजाय मामले को बड़ी बेंच को भेज दिया। उन्हें जो अंतरिम जमानत मिली है, वह इसलिए है क्योंकि कानून के एक बिंदु को बड़ी बेंच को भेज दिया गया है और बड़ी बेंच द्वारा सुनवाई में समय लगता है।”

केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी बेंच को भेज दिया है। बता दें, सीएम केजरीवाल अभी जेल में ही रहेंगे। क्योंकि यह जमानत ईडी मामले में मिली है। दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में 26 जून को सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।

लेखक: रंजना कुमारी