राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ाई

Published
Delhi CM Arvind Kejriwal
Delhi CM Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 25 जुलाई तक बढ़ा दिया है। यह मामला सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित है। आज सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को ईडी द्वारा दायर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दी थी, लेकिन सीबीआई के केस की वजह से वे अभी भी जेल में रहेंगे।

सीबीआई ने केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया था। राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट के बाद अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी, जिसमें सभी आरोपियों का प्रोडक्शन वारंट भी जारी किया गया है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए केजरीवाल को उनके वकीलों को चार्जशीट और उससे जुड़े दस्तावेजों की कॉपी भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

इस बीच, आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठे मामलों के जरिए सच को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरा देश इस तानाशाही को देख रहा है और सुप्रीम कोर्ट का फैसला सत्य की जीत है।