Dr. Sudhanshu Trivedi Press Conference: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर बात की। साथ ही उन्होंने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या और अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का प्रयास पर भी चर्चा की।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”आज एक सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने देश के एक अंग्रेजी अखबार में एक लेख लिखा है। लेख में उन्होंने सुरक्षा से संबंधित वर्तमान वैश्विक गतिविधियों और उनके भारत पर प्रभाव की ओर ध्यान आकर्षित किया है। आप जानते हैं कि 1-1.5 साल पहले जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की एक राजनीतिक कार्यक्रम में हत्या कर दी गई थी, कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हत्या का प्रयास किया गया था और वह इसमें बाल-बाल बच गए थे।” इसी के साथ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि, “उनका (रिटायर्ड वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी) का कहना है कि हिंसा और हत्या को भड़काने वाली ऐसी प्रवृत्तियां ऐसे बयानों से प्रेरित होती हैं, जिनमें राजनीतिक दल अल्पकालिक राजनीतिक लाभ के लिए ‘हिंसा’ और ‘हत्या’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना चाहते हैं।”
“हिंसा, हत्या जैसे शब्दों का बयानों में न हो इस्तेमाल”
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “दुखद और चिंताजन बात ये है कि पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग, हिंसा के लिए भड़काने वाली भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसलिए, मैं सभी से कहना चाहूंगा कि ‘हिंसा’, ‘हत्या’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल बयानों में नहीं होना चाहिए।’
“PM मोदी के खिलाफ भड़काऊ बयान देने वाले कांग्रेस के सांसद”
डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “क्या कब्र खुदेगी, मर जा, सर फोड़ देंगे, मोदी जी के लिए बोटी-बोटी काटने जैसे शब्दों का जिन लोगों ने प्रयोग किया वह दूसरी पार्टी से लाकर आज कांग्रेस पार्टी के सांसद बन चुके हैं।
किसी नेता के लिए मौत के शब्द का प्रयोग 2007 में सोनिया गांधी ने मौत के सौदागर के तौर पर किया था। जबकि हमने आपातकाल में संविधान की हत्या हो गई थी तब भी कभी श्रीमती इंदिरा गांधी की मौत की कामना नहीं की।
सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर दागे सवाल
डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने सुरक्षा व्यवस्था का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर सवाल दागे और कहा, 24 अक्टूबर 2013 को पटना की रैली में बम धमाके हुए। कांग्रेस की केंद्र में सरकार थी मैं पूछना चाहता हूं क्या सुरक्षा व्यवस्था थी? उस वक्त मोदी जी को जेड प्लस सुरक्षा थी , रैली होने वाली थी और केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी, केन्द्र सरकार की क्या व्यवस्था थी। राहुल गांधी की जब यात्रा निकली उनके पास भी जेड प्लस सुरक्षा है हमने उनकी यात्रा के दौरान पूरी रोड को सुरक्षित रखा था यही वजह थी कि कश्मीर में बर्फ़ के गोलों के साथ भाई बहन खेलते देखे गए।
लेखक-प्रियंका लाल