हार्दिक-सूर्यकुमार को लेकर जमकर हुई बहस, सामने आई मीटिंग के अंदर की बात

Published

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की टी20 फॉर्मेट में कप्तानी सूर्यकुमार यादव को दी गई है। हार्दिक पांड्या, जिन्हें पहले उपकप्तान माना जाता था, इस बार टीम में किसी नेतृत्व भूमिका में नहीं हैं। टीम के चयन को लेकर दो दिन तक मीटिंग चली और कई घंटों तक स्क्वाड पर चर्चा की गई। यह मीटिंग तीखी बहस और मतभेदों से भरी रही।

टीम चयन पर विवाद और बातचीत

द इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, दो दिन की मीटिंग के दौरान कई खिलाड़ियों को कॉल किया गया और टीम के भविष्य को लेकर लॉन्ग-टर्म प्लान्स शेयर किए गए। यह मीटिंग अन्य मीटिंग्स से काफी अलग रही, जिसमें यह स्पष्ट हो गया कि टीम मैनेजमेंट फिलहाल टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को लीडर के तौर पर देख रहा है।

हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर संदेह

हार्दिक पांड्या का चोटिल होने का रिकॉर्ड चयन समिति के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई थी। उनके लगातार चोटिल होने के कारण ही कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को दी गई है। हार्दिक को 2023 विश्व कप के दौरान टखने में चोट लगी थी और फिर उन्होंने आईपीएल 2024 में वापसी की। इसके अलावा हार्दिक ने निजी कारणों से वनडे सीरीज से भी अपना नाम वापस ले लिया है, जिससे चयन समिति के सदस्यों में और भी हिचकिचाहट पैदा हो गई है।

सूर्यकुमार यादव की नेतृत्व क्षमता

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर चर्चा तब शुरू हुई जब उन्होंने साउथ अफ्रीका में आयोजित टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाली। सूर्यकुमार ने खिलाड़ियों से खुले मन से बात की और उन्हें हर मौके का फायदा उठाने के लिए प्रेरित किया। कई लोग उनकी कप्तानी शैली को रोहित शर्मा से भी जोड़ रहे हैं। खिलाड़ियों के साथ उनके दोस्ताना व्यवहार और अच्छे तालमेल ने उन्हें कप्तानी दिलाने में काफी योगदान दिया है।

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपे जाने के निर्णय ने क्रिकेट जगत में एक नई चर्चा को जन्म दिया है। टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा और 7 अगस्त तक चलेगा, जिसमें 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। उम्मीद है कि सूर्यकुमार यादव की नेतृत्व क्षमता टीम को एक नई दिशा में ले जाएगी।