Microsoft का सर्वर ठप, यूके का स्काई न्यूज़ ऑफ एयर, एयरलाइंस की सर्विसेस पर गहरा असर

Published

Microsoft Windows Crash: Microsoft के सर्वर ठप होने की वजह से दुनियाभर में बैंक से लेकर एयरलाइंस तक की सर्विसेस बाधित हो गई हैं। दुनियाभर में तमाम लोगों को Windows सिस्टम पर ब्लू स्क्रीन की दिक्कत आ रही है। कंपनी के फोर्म पर पिन मैसेज के मुताबिक, बहुत से विंडोज यूजर को ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) एरर नजर आ रहा है।

Microsoft के सर्वर ठप होने से एयरलाइन्स की उड़ानें प्रभावित

Microsoft के सर्वर ठप होने की वजह से दुनिया भर में एयरलाइन्स की उड़ानों पर प्रभाव पड़ा है। साथ ही कई न्यूज़ चैनल भी ऑफ एयर हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, यूके का स्काई न्यूज़ ऑफ एयर हो गया है। वहीं विदेश के साथ भारत देश में भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इंडिगो एयरलाइंस के सर्वर पर असर

माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में दिक्कत की वजह से कोई भी विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। CrowdStrike की सर्विसेस प्रभावित होने की वजह से लोगों के सिस्टम बंद हो रहे हैं, कई लोगों को ब्लू स्क्रीन नजर आ रही है। माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप्प होने से गहरा असर प्रमुख बैंक, इंटरनेशनल एयरलाइन्स और दूसरी इमरजेंसी सर्विसेस पर पड़ा है। इंडिगो एयरलाइंस के सर्वर पर भी असर हुआ है। यात्रियों को बोर्डिंग पास बनवाने में समस्या आ रही हैं।

Microsoft के सर्वर ठप होने पर इंडिगो का कहना है कि “हमारे सिस्टम वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से प्रभावित हैं, जिसका असर अन्य कंपनियों पर भी पड़ रहा है। इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, आपके बोर्डिंग पास तक पहुंच और कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं।”

लेखक-प्रियंका लाल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *