Congress meeting in Lucknow: विधानसभा उपचुनावों की तैयारी पर चर्चा, सपा पर दबाव बढ़ाने की कोशिश

Published

Congress meeting in Lucknow: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने कल लखनऊ में 10 जिलों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के साथ महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी सीटों की स्थिति और चुनावी तैयारियों पर गहन चर्चा होगी। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय इस बैठक में शामिल होंगे।

गौरतलब है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) मिलकर ये उपचुनाव लड़ेंगे, लेकिन सीटों की संख्या पर अभी अंतिम सहमति नहीं बन पाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक के जरिए कांग्रेस सपा पर दबाव बढ़ाएगी कि उसे कुछ अधिक सीटें मिलें।

उल्लेखनीय है कि जिन 10 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें से 5 सपा, 3 बीजेपी, एक निषाद पार्टी और एक राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के पास हैं। इस संदर्भ में कांग्रेस की यह बैठक चुनावी रणनीति और सीटों के बंटवारे को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है।