Car Fire Incident: बुलंदशहर में श्रद्धालुओं से भरी CNG कार में लगी आग, 9 झुलसे, गंगा स्नान को जा रहे थे श्रद्धालु

Published

Car Fire Incident: बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा के मौके पर अनूपशहर गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक CNG कार में आग लग गई। हादसे में 4 महिलाएं, 4 लड़कियां और 1 लड़का झुलस गए।

जानकारी के अनुसार, कार अनूपशहर के गंगा स्नान के लिए जहांगीराबाद के गांव ककरई से चल रही थी। इस दौरान कार ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मारी, जिससे CNG सिलेंडर से गैस लीक हो गई और आग लग गई।

अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर पानी डालकर आग पर काबू पाया। घायलों को जहांगीराबाद सीएचसी से उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर किया गया है।

बात दें कि यह हादसा बुलंदशहर- अनूपशहर मार्ग पर हुआ, जहां फायर ब्रिगेड और चिकित्सा टीम ने तत्परता से मदद की।