नई दिल्ली: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने बीते लोकसभा चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट में हेरफेर का गंभीर आरोप लगाया है। न्यूज इंडिया के संवाददाता राजीव मोहन से खास बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा कि वोटर लिस्ट में हिंदुओं के नाम काटे गए हैं जबकि मुसलमानों के नामों में भारी इजाफा हुआ है। उन्होंने इसे गंभीर मामला बताते हुए चुनाव आयोग से इस पर विचार करने की मांग की है।
आदित्यनाथ योगी का समर्थन
गिरिराज सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा कांवरिया पथ पर लगाए गए स्टॉल संचालकों के नमो (नमो: नाम) के आगे अपनी पहचान बताने के मामले को जायज ठहराया। गिरिराज सिंह ने कहा कि आज ये लोग हंगामा क्यों कर रहे हैं? तुम पिओ तो पुण्य, मैं पिऊं तो पाप। उन्होंने आगे कहा कि अगर राज्य सरकार को ऐसा लगता है तो यहां भी इस तरह के विचार किए जा सकते हैं।
प्रतिरोध मार्च में विपक्ष का हमला
दूसरी तरफ, संपूर्ण विपक्ष द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर आज निकाले गए प्रतिरोध मार्च के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति पर विपक्ष ने जोरदार हमला बोला। विपक्षी नेताओं ने तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी को मुद्दा बनाकर सरकार पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ा।
गिरिराज सिंह ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी भाग्यवान हैं, भगवान नहीं। तेजस्वी लालू जी के बेटे हैं, उनका रहना या न रहना महत्वपूर्ण नहीं है। यदि वे गंभीर विपक्षी दल होते, तो वे अभी बिहार में होते, जहां आधी आबादी बाढ़ से पीड़ित है।
गिरिराज सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बेहद जरूरी है। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि वह वोटर लिस्ट में हेरफेर के आरोपों की गहन जांच करें और उचित कार्रवाई करें। आइये सुनते हैं गिरिराज सिंह ने क्या-क्या कहा?