Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी, मंगलवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल

Published
Delhi Rain News

Uttarakhand Rain Alert: पहाड़ों से लेकर मैदान तक मानसून की बारिश (Monsoon Rain) हो रही है। उत्तराखंड भी बारिश से बेहाल है और प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सोमवार को करीब पूरे दिन बारिश होती रही। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी भारी बारिश की आशंका जाहिर की है वहीं विभाग ने कहा है कि देहरादून में मंगलवार को भारी बारिश हो सकती है। वहीं बारिश की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले भर के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। देहरादून में कल यानी मंगलवार को डीएम ने 12वीं क्लास तक के सभी स्कूल बंद रहने के आदेश दिए हैं।

मंगलवार को बंद रहेंगे उत्तराखंड के सभी स्कूल

मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर सोमवार के लिए टिहरी, देहरादून और हरिद्वार में येलो अलर्ट जारी किया था. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि देहरादून जिले में मंगलवार को कहीं-कहीं बादलों के गरजने और बिजली के चमकने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए देहरादून की जिलाधिकारी ने पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को मंगलवार को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

लेखक – आयुष राज