बजट टैबलेट लेकर संसद पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Published

Nirmala Sitharaman Reached Parliament: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट टैबलेट लेकर संसद पहुंच चुकी हैं। संसद में सुबह 11 बजे बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें दही-चीनी खिलाई और साथ ही अपनी शुभकामनाएं भी दीं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज इस बजट को पेश करने के बाद एक नया और अनोखा रिकॉर्ड बनाएंगी। ऐसा पहली बार होगा जब कोई वित्तमंत्री लगातार सातवीं बार बजट पेश करेगी। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने सबसे ज्यादा यानी 6 बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड दर्ज किया था।

23 जुलाई मंगलवार यानी आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी एनडीए सरकार का पहला बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तैयार हैं। आज सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश किया जाएगा। मोदी सरकार के इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। आम बजट (Union Budget 2024) से एक दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 22 जुलाई सोमवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था।

लेखक-प्रियंका लाल