बजट में कृषि को दी गई प्राथमिकता, कृषि क्षेत्र को मिली बड़ा सौगात! जानें अहम बिंदु

Published

Budget 2024 Updates: संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। बजट में कृषि को प्राथमिकता दी गई है। ताकि कृषि में उत्पादकता और लचीलापन को बढ़ावा दिया जा सके।

  • उत्पादकता और जलवायु अनुकूल किस्मों को बढ़ाना।
  • प्राकृतिक खेती पर जोर: अगले 2 वर्षों में 2 करोड़ किसानों को समर्थन दिया जाएगा (प्रमाणपत्र)
  • तिलहन में आत्मनिर्भरता
  • सब्जी उत्पादन: बड़े पैमाने पर क्लस्टर
  • कृषि अवसंरचना में डीपीआई: तीन वर्षों में किसानों और उनकी भूमि का कवरेज। इस वर्ष केवल 400 जिलों में डिजिटल फसल सर्वेक्षण। जनसमर्थ आधारित प्रमाण पत्र जारी करना।
  • झींगा ब्रूड स्टॉक्स। झींगा पालन।
  • सहकारी क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय सहयोग नीति

    लेखक-प्रियंका लाल