कल से शुरू हो सकता है नीट यूजी का कॉउंसलिंग, जानें आज सुप्रीम कोर्ट ने क्या सुनाया है फैसला ?

Published

NEET UG Counsellig Date: नीट यूजी परीक्षा दोबारा आयोजित कराने और परिणाम रद्द करने की मांग याचिका सहित 40 से अधिक याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई पूरी हुई। सुप्रीम कोर्ट कोर्ट ने आज फैसला सुनाते हुए कहा कि दोबार परीक्षा आयोजित नहीं कराई जाएगी। पिछली सुनवाई में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा नीट यूजी काउंसलिंग की अस्थायी तिथि भी साझा की गई थी।

24 जुलाई से होनी है कॉउंसलिंग

एनटीए द्वारा साझा जानकारी के अनुसार, नीट यूजी काउंसलिंग 24 जुलाई को शुरू होने की उम्मीद जताई रही है। पहले भी यह कहा गया था कि नीट यूजी काउंसलिंग जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आयोजित होने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी नोटिस जारी कर मेडिकल कॉलेजों से 20 जुलाई तक सीटों का विवरण जमा करने के लिए कहा था। इधर सु्प्रीम कोर्ट ने भी अपने आज के फैसले में साफ कर दिया है कि काउंसलिंग और प्रवेश परीक्षा पर कोई रोक नहीं लगाई जाएगी।

लेखक – आयुष राज