बजट का कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया विरोध! कहा- सबकी थाली खाली, दो की थाली में पकोड़ा

Published

Budget 2024 Updates: संसद में मानसून सत्र की कार्यवाही 24 जुलाई सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है। वहीं विपक्ष के सांसद जमकर बजट का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजट का विरोध करते हुए कहा, सबकी थाली खाली। दो की थाली में पकोड़ा। दो को छोड़ कर किसी को कुछ नहीं मिला। न केरल, न तमिलनाडु, न कर्नाटक, न महाराष्ट्र, न पंजाब, न हरियाणा, न राजस्थान, न छत्तीसगढ़ को कुछ मिला। किसी भी राज्य को कुछ नहीं मिला। दिल्ली को ओडिशा को भी कुछ नहीं मिला। ऐसा बजट मैंने कभी नहीं देखा। इसी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि किसी को खुश करने के लिए कुर्सी बचाने के लिए ये सब हुआ है। इसका हम खंडन करेंगे। जिस-जिस जगह सरकार को लोगों ने नकार दिया वहां कुछ भी नहीं दिया गया है।

लेखक-प्रियंका लाल