2014-2024 Internet Users in India: पिछले 10 वर्षों में मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी; संसद में मंत्री के जवाब ने चौंकाया!

Published

2014-2024 Internet Users in India: देश में मोबाइल कनेक्शन, इंटरनेट और ब्रॉडबैंड के उपयोग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। संसद में पूछे गए सवाल के जवाब में संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने इस बारे में विस्तृत जानकारी दी।

10 वर्षों में टेलीफोन और मोबाइल कनेक्शन की स्थिति

लोकसभा सदस्य कृष्ण प्रसाद टेन्नेटी और वाई.एस. अविनाश रेड्डी ने सरकार से टेलीफोन और मोबाइल कनेक्शन की कुल संख्या में विगत दशक के दौरान हुई वृद्धि के बारे में जानकारी मांगी। इसके जवाब में डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने बताया कि 31 मार्च 2014 तक देश में टेलीफोन कनेक्शन की संख्या 93.3 करोड़ थी, जो 31 मार्च 2024 तक बढ़कर 119.87 करोड़ हो गई। इस दौरान कुल वृद्धि दर 28.48% रही।

मोबाइल कनेक्शन में हुई वृद्धि

मोबाइल कनेक्शन की बात करें तो 31 मार्च 2014 तक यह संख्या 90.45 करोड़ थी, जो 31 मार्च 2024 तक 116.59 करोड़ हो गई। इस दौरान वृद्धि दर 28.90% रही।

इंटरनेट और ब्रॉडबैंड कनेक्शन में उछाल

इंटरनेट सब्सक्रिप्शन की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। 31 मार्च 2014 तक इंटरनेट सब्सक्रिप्शन 25.16 करोड़ था, जो 31 मार्च 2024 तक बढ़कर 95.44 करोड़ हो गया। इस दौरान वृद्धि दर 279.33% रही। वहीं, ब्रॉडबैंड सब्सक्रिप्शन 31 मार्च 2014 तक 6.09 करोड़ था, जो 31 मार्च 2024 तक 92.41 करोड़ हो गया। इस दौरान वृद्धि दर 1417.41% रही।

दूरसंचार क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI)

दूरसंचार क्षेत्र प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के सबसे बड़े प्राप्तकर्ताओं में से एक रहा है। 2014 से 2024 की अवधि में इस क्षेत्र में 25-16 बिलियन अमेरिकी डॉलर का एफडीआई प्राप्त हुआ है, जो कि 2014-24 की अवधि के 12 बिलियन अमेरिकी डॉलर की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है।

बता दें कि संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री द्वारा प्रदान किए गए आंकड़े स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि पिछले 10 वर्षों में भारत में टेलीफोन, मोबाइल, इंटरनेट और ब्रॉडबैंड कनेक्शन की संख्या में जबरदस्त वृद्धि हुई है। यह वृद्धि देश के डिजिटलीकरण और संचार प्रौद्योगिकी में हुए विकास को दर्शाती है।