CM Mamata Banerjee on Delhi Visit: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 25 जुलाई गुरुवार यानी आज से चार दिवसीय दिल्ली दौरे पर रहेंगी। जानकारी के मुताबिक, 27 जुलाई को नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए वह दिल्ली आ रही हैं। बता दें, लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली आ रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री लोकसभा और राज्यसभा के पार्टी सांसदों के साथ बैठक भी कर सकती हैं।
CM ममता बनर्जी करेंगी PM मोदी से मुलाकात
बता दें, 27 जुलाई को नीति आयोग की ‘गवर्निंग काउंसिल’ की नौवीं बैठक है। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री भी इस बैठक में हिस्सा लेंगी।
बजट प्रस्तावों पर CM ममता बनर्जी ने दी थी प्रतिक्रिया
23 जुलाई मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया था। बजट प्रस्तावों पर मंगलवार को सीएम ममता बनर्जी ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल को अलग-अलग केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत केंद्र से अब भी 1.75 लाख करोड़ रुपए मिलने बाकी हैं।