लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हुई बूथ कैप्चरिंग, सरकार ने कहा – बंगाल से सबसे ज्यादा मामले आए सामने

Published
Union Law Minister Arjun Ram Meghwal reached Raisinghnagar, talked to the relatives of the deceased

Arjun Ram Meghwal: संसद में आज केंद्र सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक कि हाल ही में हुए संसदीय और विधानसभा चुनावों के दौरान बूथ कैप्चरिंग की कुल 925 शिकायतें दर्ज की गईं हैं। जिनमें से सबसे अधिक मामलें कुल 875 पश्चिम बंगाल से प्राप्त हुईं है । चुनाव आयोग की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों का हवाला देते हुए, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि इन मामलों में कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

‘बिहार में मिली थी बूथ कैप्चरिंग की 47 शिकायतें’

कानून मंत्री ने आगे बताया कि बिहार में 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान बूथ कैप्चरिंग के लिए 47 शिकायतें दर्ज की गईं। इसके अलावा 2019 के लोकसभा चुनावों में 50 शिकायतें और 2020 में राज्य विधानसभा चुनावों के दौरान 13 शिकायतें प्राप्त हुईं। सत्यापन के दौरान सभी शिकायतें झूठी पाई गईं और उनका निपटारा कर दिया गया

ओडिशा में बूथ कैप्चरिंग की दो शिकायतें मिली- कानून मंत्री

कानून मंत्री ने चुनाव आयोग के हवाले से कहा कि, “हाल ही में ओडिशा में हुए लोकसभा और राज्य विधानसभा के एक साथ चुनावों हुए जिसमें कुल दो शिकायतें प्राप्त हुईं और 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा ओडिशा के कंटामल विधानसभा सीट के तहत दो मतदान केंद्रों – किरासिरंद और महेश्वरपिंडा पर पुनर्मतदान सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

अर्जुन राम मेघवाल ने सबसे रोचक बात ये बताई कि सबसे अधिक बूथ कैप्चरिंग बंगाल में हुई थी जहां लगभग 875 से अधिक मामलें सामने आएं है।

यह भी पढ़े…पीएम मोदी की रूस यात्रा पर अमेरिका ने दे दिया ज्ञान, भारतीय विदेश मंत्रायल ने दी प्रतिक्रिया

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *