Paris Olympic: आर्चरी में अब भारतीय पुरुष टीम ने किया कमाल, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Published

Paris Olympic: पेरिस ओलंपिक 2024 में आर्चरी में भारत की पुरुष और महिला टीमों ने बहुत ही धमाकेदार प्रदर्शन किया है और टीम इवेंट में क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत के लिए धीरज बोम्मदेवरा, तरूणदीप राय, प्रवीण जाधव ने अच्छा खेल दिखाया और सटीक निशाना लगाकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

तीसरे नंबर पर रही भारतीय पुरुष आर्चरी टीम(Paris Olympic )

पेरिस ओलंपिक शुरू होने से पहले आर्चरी के रैंकिंग राउंड में भारती पुरुष टीम तीसरे नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रही है। टीम ने कुल 2013 अंक का स्कोर किया है। भारत के लिए धीरज बोम्मदेवरा ने 681 व्यक्तिगत स्कोर, तरूणदीप राय ने 674 व्यक्तिगत स्कोर, प्रवीण जाधव ने 658 व्यक्तिगत स्कोर हासिल किया है। इसी वजह से भारत का कुल स्कोर 2013 हो गया है और भारतीय पुरुष टीम को क्वार्टर फाइनल में जगह मिल गई है।

आपको बता दें कि थोड़ी देर पहले ही महिला आर्चरी टीम ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन अब पुरुष टीम ने भी क्वार्टरफाइनल में जगह बनाकर देशवासियों में एक पदक की उम्मीद जगा दी है।

यह भी पढें…कल से शुरू होगा पेरिस ओलंपिक, भारतीय खिलाडियों पर रहेंगी सबकी नज़रें