Women Entrepreneurship: सारण की दीदियों ने दिखाया हुनर, SJY से बनी आत्मनिर्भर

Published

Women Entrepreneurship: सारण जिले के जीविका मांझी के विराट महिला संकुल स्तरीय संघ की सतत जीविकोपार्जन योजना (SJY) से जुड़ी 25 दीदियों ने स्वरोजगार की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम उठाया है। पहले ये महिलाएं पारंपरिक रूप से देशी शराब और ताड़ी के व्यापार में थीं और दो वक्त के खाने के लिए भी मोहताज थीं। लेकिन एसजेवाई योजना से जुड़ने के बाद इनका आर्थिक और सामाजिक उत्थान हुआ है और अब ये महिलाएं हस्तकला के जरिए आत्मनिर्भर बन रही हैं।

उद्यमिता ने दिलाई समाज में एक नई पहचान

सिक्की कला, जो बिहार की प्रसिद्ध हस्तकला है, के माध्यम से ये महिलाएं डलिया, पेन स्टैंड, सिक्की पोला चूड़ी, कानबाली, दुल्हन सेट चुड़ी, राखी और गिफ्ट आइटम बनाकर बाजार में बेच रही हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में इन महिलाओं ने कुल 6,52,000 रुपए की कमाई की है और सामाजिक पहचान भी स्थापित की है।

इंटरनेट ने बदली बरेजा गांव की महिलाओं की जिंदगी

बरेजा गांव, जो सरयू नदी के तट पर स्थित है, यहां के स्थानीय लोग पहले से ही सिक्की कला में निपुण थे। लेकिन इस कला को महिलाएं केवल डलिया निर्माण तक ही सीमित रखती थीं। एसजेवाई टीम के मार्गदर्शन में इन महिलाओं ने इंटरनेट के माध्यम से सिक्की घास से जुड़े अन्य उत्पाद बनाना सीखा। इसके बाद इन्हें उचित बाजार और सही मूल्य मिलने लगा, जिससे इनकी आय बढ़ी।

कुश राखियां लोगों को आ रही हैं पसंद

इन महिलाओं ने एक उत्पादक समूह “कुशाग्राम जीविका महिला सिक्की उत्पादक समूह” का निर्माण किया। इस समूह ने पटना में आयोजित सरस मेला, मुख्यमंत्री समाधान यात्रा, बिहार दिवस और अन्य कार्यक्रमों में अपने उत्पाद बेचकर अच्छी कमाई की। इस समूह की महिलाओं ने रक्षाबंधन के लिए भी विशेष कुश राखियों का निर्माण किया, जिससे उन्हें अच्छी आय हुई।

इस सफलता के बाद, जीविका दरभंगा अंतर्गत शिल्पग्राम प्रोडूसर कंपनी और नाबार्ड के माध्यम से इन महिलाओं को बेहतर पैकेजिंग और मार्केटिंग के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इस पहल से न केवल इन महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधरेगी बल्कि सिक्की कला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।

महिला उद्यमिता की यह मिसाल सचमुच प्रेरणादायक है और यह दर्शाती है कि जब महिलाएं मिलकर काम करती हैं, तो वे न केवल व्यक्तिगत सफलता प्राप्त कर सकती हैं, बल्कि सामूहिक रूप से भी प्रभावशाली परिवर्तन ला सकती हैं।