Paris Olympics IND vs NZ Hockey: जीत से हुआ हॉकी में टीम इंडिया का आगाज

Published

Paris Olympics IND vs NZ Hockey: पेरिस ओलंपिक की शुरुआत हो चुकी है आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में जीत से शुरुआत की। भारत ने पूल बी में खेले गए अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से पराजित कर दिया है। 0-1 से पीछे होने के बावजूद भारत ने शानदार तरीके से जीत दर्ज की है। आपको बता दें कि हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारतीय हॉकी टीम में 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस बार ओलंपिक में डेब्यू कर रहे हैं। कप्तान तीसरी बार ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले में सोमवार को अर्जेंटीना से भिड़ेगी।

कीवी टीम की ओर से साइमन चाइल्ड ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर टीम को बराबरी दिला दी. भारतीय टीम बढ़त की फिराक में है. टीम इंडिया के लिए इस मैच में जीत बेहद जरूरी है. भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह ने तीसरा गोल दागकर भारत को शानदार जीत दिलाई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *