Paris Olympic 2024: मनु भाकर ने भारत को दिलाया पहला पदक, जीता कांस्य पदक

Published
Paris Olympic 2024
Paris Olympic 2024

Paris Olympic 2024: भारतीय शूटर मनु भाकर ने नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल वीमेंस के फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। बता दें कि मनु भाकर भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली महिला शूटर हैं।

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में अपना पहला पदक जीत लिया है। मनु भाकर ने कांस्य पदक जीता है। वह फाइनल राउंड में 221.7 अंक हासिल करने में सफल रहीं। मनु निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।