Jharkhand Train Accident: बड़ा ट्रेन हादसा, हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 1 की मौत, 60 घायल, हेल्पलाइन नंबर जारी

Published

Jharkhand Train Accident: भारत में ट्रेन हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। इस बीच अब झारखंड में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, झारखंड के चक्रधरपुर के पास एक हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस की 18 बोगियां पटरी से उतर गई हैं। इस हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 60 यात्री घायल हो गए। बता दें, ट्रेन हावड़ा से मुंबई जा रही थी कि तभी सुबह 3:45 बजे दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत राजखरसावां और बड़ाबाम्बो स्टेशनों के बीच पटरी से उतरी है। हादसे की सूचना के बाद से ट्रेन दुर्घटना स्थल पर फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। वहीं स्थानीय पुलिस और रेलवे कर्मचारी सक्रिय रूप से यात्रियों की सहायता कर रहे हैं। साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। वहीं 80% से अधिक यात्रियों को बसों से नजदीकी रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया गया। साथ ही सभी यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था भी रेलवे ने की है।

हेल्पलाइन नंबर

LocationPhone Numbers
टाटानगर06572290324
चक्रधरपुर06587238072
राउरकेला06612501072, 06612500244
हावड़ा9433357920, 03326382217
रांची0651-27-87115
एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क033-26382217, 9433357920
एसएचएम हेल्प डेस्क6295531471, 7595074427
केजीपी हेल्प डेस्क03222-293764
सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर55993
पी एंड टी नंबर022-22694040
मुंबई022-22694040
नागपुर7757912790

ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-मुंबई मेल के पटरी से उतरने के कारण 5 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और 4 को शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है।

चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम ने हादसे की पुष्टि की

चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने हादसे की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक, हावड़ा से मुंबई जाने वाली मुंबई मेल अपने निर्धारित समय रात 11:02 बजे के बजाय सोमवार रात 2:37 बजे टाटानगर पहुंची। दो मिनट रुकने के बाद यह अपने अगले स्टेशन चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गयी। हालांकि, चक्रधरपुर पहुंचने से पहले ही सुबह 3:45 बजे बड़ाबांबू से आगे ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *