Paris Olympics 2024: भारत की झोली में आया दूसरा मेडल

Published

Paris Olympics 2024: भारत ने 2024 पेरिस ओलंपिक में दूसरा मेडल जीत लिया है. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कमाल कर दिया. इन दोनों ने कोरियाई जोड़ी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. इससे पहले मनु भाकर ने इसी इवेंट की महिला सिंगल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने आठ राउंड जीते. वहीं कोरियाई जोड़ी सिर्फ पांच राउंड ही जीत सकी. इसके साथ ही वह आजादी के बाद एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं.

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए दो मेडल जीत चुकीं महिला शूटर मनु भाकर अभी एक और मेडल पर कब्ज़ा जमा सकती हैं. पेरिस ओलंपिक में अभी मनु का अभियान खत्म नहीं हुआ है. अब मनु 25 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में भाग लेंगी, जो 2 अगस्त से शुरू होगा.