दिल्ली-NCR में तेज बारिश, 9 बजे तक रेड अलर्ट जारी

Published
Heavy rain in Delhi-NCR
Heavy rain in Delhi-NCR

Heavy rain in Delhi-NCR: दिल्ली-उत्तर प्रदेश समेत देशभर के कई जगहों पर जोरदार बारिश हो रही है। जिसे देखते हुए दिल्ली में 9 बजे तक के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में जहां बारिश से लोगों को राहत मिली। तेज बारिश की वजह से लोगों को भीषण उमस ले राहत मिल चुकी है। कई इलाकों में जलभराव भी हो गया है। बता दें कि मौसम विभाग ने कई जगहों पर धूल भरी आंधी और भारी बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है।

भयावह गर्मी का करना पड़ रहा है सामना

दिल्ली के लोगों को इन दिनों भयावह गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही तेज धूप निकल रही है जबकि मौसम में नमी का स्तर भी बढ़ा हुआ है। आज दिन भर की गर्मी के बाद शाम को छह बजे के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में घने बादल छाने लगे।

मौसम हुआ सुहाना, लेकिन थोड़ी परेशानी भी

इस दौरान, लुटियन दिल्ली, कश्मीरी गेट, अशोक नगर, आईटीओ जैसे तमाम जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। इससे दिल्ली का मौसम आमतौर पर सुहाना हो गया। दिल्ली एनसीआर के इलाकों में भारी बारिश के बाद शाम को ऑफिस और दुकानों का काम खत्म घर लौट करें लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

कई जगहों पर भारी बारिश की वजह से जलभराव

भारी बारिश होने की वजह से काफ़ी जगहों पर पानी भर गया और ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई, मौसम विभाग द्वारा दिन पहले ही भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 12 घंटे तक दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बारिश देखी जा सकती है। इसको लेकर कुछ इलाकों में रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Delhi News: गाड़ी टकराने के दौरान कहासुनी, फ्लाईओवर से मारी गोली, महिला की मौत