Israel–Hamas War: इजरायली सेना ने हमास चीफ के बाद अब टॉप कमांडर मोहम्मद देइफ को किया ढेर

Published

Israel–Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया है। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में एक हवाई हमले के दौरान हमास के प्रमुख नेता मोहम्मद देइफ को मार गिराने की पुष्टि की है। मोहम्मद देइफ, जो हमास के सशस्त्र विंग इज्ज़ अल-दीन अल-क़सम ब्रिगेड के कमांडर थे, लंबे समय से इजरायल के निशाने पर थे और उन पर कई बार जानलेवा हमले किए जा चुके थे। देइफ को इजरायल पर किए गए कई हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता था, जिनमें 7 अक्टूबर 2023 का हमला भी शामिल है।

इससे पहले, इजरायली हवाई हमले में हमास चीफ इस्माइल हानिया को भी मार गिराया गया था। इस ताजा घटना ने इजरायल और हमास के बीच तनाव और हिंसा को और बढ़ा दिया है। इजरायली खुफिया एजेंसियों ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहम्मद देइफ की मौजूदगी का पता लगाया और इस हमले को अंजाम दिया। इजरायली अधिकारियों का दावा है कि देइफ गाजा में हमास की आतंकी गतिविधियों को संचालित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे।