Atiq Ahmed Murder Case: माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की हत्या केस की जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। जांच रिपोर्ट में जहां पुलिस को क्लीन चिट मिल गई है तो वहीं जांच रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि इस हत्या को टाला नहीं जा सकता था और हत्यारों ने पहले से ही हत्याकांड को अंजाम देने की योजना बना रखी थी। आपको बता दें कि जांच रिपोर्ट 191 पेज की है। मगर अब इसका पेज नंबर 124 काफी ज्यादा चर्चाओं में आ गया है।
अतिक अहमद हो गया था काफी कमजोर
दरअसल अतीक-अशरफ हत्याकांड में गठित हुए जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट के 124वें पेज पर जो लिखा है, वह दिखाता है कि माफिया अतीक अहमद उम्र के इस पड़ाव पर आकर अंदर से कितना कमजोर हो गया था। बेटे असद के एनकाउंटर का भी उसकी सेहत पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा था। जांच रिपोर्ट के पेज नंबर 124 पर काफी कुछ ऐसा लिखा है, जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे।
पेज नंबर 124 पर क्या-क्या लिखा हुआ है?
जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि अतीक अहमद को रक्तचाप यानी ब्लड प्रेशर की समस्या थी। वह शूगर की समस्या से भी जूझ रहा था। मौत से 1 दिन पहले तक यानी 14 अप्रैल से ही वह शरीर में बेचैनी महसूस कर रहा था।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस दौरान अतीक अहमद ने कई बार अपनी पैंट भी गंदी कर ली थी। उसको बिल्कुल भी अच्छा महसूस नहीं हो रहा था। जांच टीम ने वाहन चालक सिपाही सत्येंद्र कुमार से भी बात की थी। वाहन चालक सिपाही ने बताया था कि 14 अप्रैल की रात जब बरामदगी के लिए अतीक अहमद और अशरफ को ले जाया जा रहा था और जब उसे मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया था, उस दौरान वापस आते समय गाड़ी में ही अतीक अहमद ने अपनी पैंट गंदी कर ली थी।
थाना प्रभारी ने ये बताया
जांच टीम ने घूमनगंज थाने के थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य से भी बात की थी। उन्होंने भी बताया है कि अतीक अहमद ने अपनी पैंट गंदी कर ली थी। वह अच्छा महसूस नहीं कर रहा था।14 अप्रैल 2023 की सुबह ये जानकारी दी गई थी।
बता दें कि 15 अप्रैल को पुलिस हिरासत में अतीक और अशरफ को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया था। तभी शूटरों ने अचानक अतीक-अशरफ पर हमला बोल दिया था और दोनों की हत्या कर डाली थी।