सिरोही में यात्रियों से भरी बस नदी में पलटी, 42 लोग घायल.. 15 को किया रेफर

Published

सिरोही/राजस्थान: राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र स्थित अम्बाजी रोड पर शनिवार को दोपहर 3:20 बजे एक बस अनियंत्रित होकर सुरपगला के पास नदी में पलट गई। इस दुर्घटना में 42 लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर आबूरोड रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल भेजा। अस्पताल में इतनी बड़ी संख्या में घायलों के आने से अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी मिलने पर एसडीएम विरमाराम, सीओ पुष्पेंद्र वर्मा, तहसीलदार मंगलाराम सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। सीओ पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि गुजरात के हिम्मतनगर के निवासी लोग रामदेवरा दर्शन के बाद अम्बाजी जा रहे थे। बस सुरपगला के पास मोड़ पर स्टेरिंग नहीं मुड़ने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई।

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से निकालकर आबूरोड के राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 15 लोगों को सिरोही के लिए रेफर किया गया। कुल 42 लोग घायल हैं, जिनका उपचार राजकीय अस्पताल में जारी है।