Waqf Board Bill Amendment: वक्फ संशोधन बिल गुरुवार 8 अगस्त को लोकसभा में पेश किया गया। इस बिल पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सदन में उठाए गए सभी सवालों का जवाब दिया। इस दौरान किरेन रिजिजू ने कहा, ‘बिल में संविधान का कोई उल्लंघन नहीं किया गया है। धार्मिक कार्यों में हस्तक्षेप नहीं है।’
किरेन रिजिजू ने क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि आर्टिकल 25 और 26 के अंदर वक्फ बोर्ड (Waqf Board Bill Amendment) नहीं आता है, जिनको हक नहीं मिला है, उन्हें हक देने के लिए ये बिल लाया गया है। उन्होंने कहा, ‘जिनको दबाकर रखा गया है, उनको जगह देने के लिए ये बिल लाया जा रहा है। बिल का समर्थन करने वालों को दुआएं मिलेंगी। अंदर ही अंदर सभी समर्थन कर रहें है।’
राहुल गांधी पर कसा तंज
किरेन रिजिजू ने लोकसभा में राहुल गांधी पर तंज कस और कहा, “राहुल अभी अभी बाहर निकले हैं, लेकिन वो सहमति देकर गए है। मुसलमानों को केवल गुमराह किया जा रहा है। मुझसे मुसलमान प्रतिनिधियों ने भेंट की। बोहरा, अहमदिया समुदाय की संख्या में कमी है तो क्या उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया जाएगा?”
‘मुसलमानों को दिया अधिकार’
किरेन रिजिजू ने कहा, ‘बिल पास होने के बाद जितने केस पेंडिंग पड़े हैं उनका नतीजा तय किया जाएगा और समय से कार्रवाई की जाएगी। इस बिल में जो टाइटल है, हमने उसको बदला ह। जो बदलाव 2013 में किया गया था, उसमें कोई भी वक्फ घोषित कर सकता था लेकिन हमने बदलाव किया है और सिर्फ मुस्लिमों को ही ये अधिकार दिया है।”
विपक्ष पर लगाए ये आरोप
इस दौरान किरेन रिजिजू ने विपक्षी दलों पर भी वार किया। किरेन रिजिजू ने कहा, ‘विपक्ष सिर्फ चंद लोगों की आवाज को उठा रहा है। देश में जितना भी वक्फ बोर्ड है, उस पर माफिया लोगों ने कब्जा कर रखा है। कर्नाटक में 2012 में अल्पसंख्यक कमीशन की रिपोर्ट में कहा गया कि वक्फ बोर्ड ने हजारों एकड़ जमीन कमर्शियल लैंड में कन्वर्ट कर दिया। ये लोग अपनी मनमानी करने का काम कर रहे है। कम से कम कांग्रेस को इसपर बोलना चाहिए था।”