नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर, मां बोली- “हमारे लिए सिल्वर भी सोने के बराबर है”

Published

Neeraj Chopra Won Silver: पेरिस ओलंपिक 2024 का 13वां दिन भारत के लिए काफी अच्छा रहा। बीते दिन जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है। 26 वर्षीय भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंकते हुए सिल्वर मेडल भारत की झोली में डाला है।

वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता, उन्होंने 92.97 मीटर की दूरी तक भाला फेंका और नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया है। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स को 88.54 मीटर के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल मिला।

“हमारे लिए सिल्वर भी सोने के बराबर है”

बेटे की उपलब्धि पर नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी ने कहा, “हम बहुत खुश हैं, हमारे लिए रजत भी सोने के बराबर है। जो गोल्ड ले गया है वो भी हमारा लड़का है। मेहनत करके लेकर गया है। जब वो (नीरज चोपड़ा) आएगा तो उसका फेवरेट खाना बनाऊंगी।”