नीरज चोपड़ा का पहला रिएक्शन, कहा-“हर एथलीट का अपना दिन होता है, आज अरशद का दिन था”

Published

Neeraj Chopra Won Silver: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को पहला सिल्वर मेडल नीरज चोपड़ा ने दिया है। 26 वर्षीय भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंकते हुए सिल्वर मेडल जीता है। सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा का पहला रिएक्शन सामने आया है।

“हर एथलीट का अपना दिन होता है, आज अरशद का दिन था”

भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपनी उपलब्धि पर कहा “जब भी हम देश के लिए पदक जीतते हैं तो हम सभी को खुशी होती है। अब खेल में सुधार करने का समय है। हम बैठेंगे और चर्चा करेंगे और प्रदर्शन में सुधार करेंगे। भारत ने (पेरिस ओलंपिक में) अच्छा खेला। प्रतिस्पर्धा अच्छी थी (आज), लेकिन हर एथलीट का अपना दिन होता है, आज अरशद का दिन था। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन कुछ चीजों पर ध्यान देने और काम करने की जरूरत है। हमारा राष्ट्रगान भले ही आज नहीं बजाया गया हो, लेकिन भविष्य में इसे कहीं और जरूर बजाया जाएगा।”