Krishna Janmashtami 2024: घर में लड्डू-गोपाल की स्थापना करते समय रखें इन बातों का ध्यान

Published
Krishna Janmashtami 2024
Krishna Janmashtami 2024

Krishna Janmashtami 2024: जन्‍माष्‍टमी के दिन भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है। वहीं, इस वर्ष कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी का पावन पर्व 26 अगस्‍त 2024 को मनाई जाने वाली है। यदि आप भी अपने घर में लड्डू गोपाल की स्‍थापना करना चाहते हैं तो कुछ आवश्यक बातों को ध्‍यान में ऱखें और फिर जन्‍माष्‍टमी के लड्डू-गोपाल की विधि-विधान के साथ स्‍थापना करें।

किन बातों का रखें खास ध्यान

  • जन्‍माष्‍टमी के दिन घर में लड्डू गोपाल लाने के लिए सर्वोत्तम माना जाता है। इस दिन लड्डू गोपाल को घर में लाकर उनकी विधि-विधान से प्राण प्रतिष्ठा करें और लड्डू गोपाल की पूजा करें।
  • इस बात का ध्‍यान रखें कि घर में लाई जाने वाली लड्डू गोपाल की मूर्ति का साइज आपके अंगूठे के आकार की हो या फिर 3 इंच तक की हो। इससे बड़ी किसी भी मूर्ति की पूजा या स्थापना घर के मंदिर में नहीं करनी चाहिए। क्‍योंकि इससे बड़ी मूर्तियों की पूजा करने की सलाह मंदिर में पुजारी के द्वारा ही दी जाती है।
  • रोजाना लड्डू गोपाल को सुबह में स्नान कराएं उनका श्रृंगार करें, उन्‍हें पसंदीदा भोग लगाएं। उनकी बच्‍चे की तरह पूरी तरह से ध्यान रखें। इस बात का ध्‍यान रखें कि जिस पानी से लड्डू गोपाल को नहलाएं उस जल को तुलसी के पौधे में ही डालें।
  • लड्डू गोपाल का रोजाना अच्‍छी तरह से श्रृंगार करें। लड्डू गोपाल को हरा और पीला रंग बेहद प्रिय है। उन्‍हें चंदन का टीका अवश्य लगाएं, गहनें पहनाएं, मोर मुकुट लगाएं। हर मौके पर लड्डू गोपाल को अच्छे से सजाएं।
  • आप घर में लड्डू गोपाल को स्थापित कर रहे हैं तो उन्‍हें रोज उनका प्रिय भोग भी लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को हमेशा सात्विक भोग लगाएं। बता दें कि लड्डू गोपाल को खानें में माखन मिश्री, बूंदी के लड्डू, हलवा, दूध, दही अत्यधिक प्रिय है।

यह भी पढ़ें: Health Tips: सुबह उठते ही पिएं गर्म पानी… आखिर इस बात में कितनी सच्चाई?

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *