राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर करेंगे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरूआत

Published
Jaipur news
Jaipur news

गजेंद्र सिंह खींवसर: राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि कृमि संक्रमण से बच्चों के शारीरिक विकास, हीमोग्लोबिन स्तर, पोषण और बौद्धिक विकास पर हानिकारक प्रभाव को रोकने हेतु निश्चित समयान्तराल पर कृमि मुक्त (डिवार्मिग) करने से कृमि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है। इसके लिए राज्य में 10 अगस्त, 2024 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम नागौर जिले के खींवसर ब्लाॅक मुख्यालय पर होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर होंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री खींवसर के राजकीय अस्पताल में शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे आयोजित कार्यक्रम में नौनिहालों को एलबेंडाजाॅल की दवा खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने कहा की

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान 10 अगस्त को आयोजित कर 1 से 19 साल तक की उम्र के लगभग 3 करोड़ 33 लाख 59 हजार लक्षित बच्चों, किशोर-किशोरियों को कृमि नाशक दवा खिलाई जायेगी। पेट में कीड़े (कृमि) से निजात दिलाने वाली यह दवा प्रदेश के सभी चिकित्सा संस्थानों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, तकनीकी शिक्षण संस्थानों, मदरसों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निःशुल्क खिलाई जायेगी। इस अभियान के दौरान छूटे बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाने के लिए 17 अगस्त को मॉपअप दिवस आयोजित किया जाएगा ताकि एक भी बच्चा यह दवा खाने से नहीं छूटे।

निदेशक आरसीएच डॉ सुनीत सिंह राणावत ने बताया कि यह कार्यक्रम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, और स्वयंसेवी संस्थानों के सहयोग से संचालित किया जाएगा।