Guna Aircraft Crash: MP के गुना में एयरक्राफ्ट क्रैश, दो पायलट थे सवार

Published
Guna Aircraft Crash
Guna Aircraft Crash

Guna Aircraft Crash: मध्यप्रदेश के गुना जिले में आज यानी रवीवार को एयरस्ट्रिप एरिया में एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। हादसे में दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, गुना में शा-शिब एविएशन एकेडमी का टू सीटर एयरक्राफ्ट 152 टेस्टिंग के उड़ान भरी थी। विमान को दो पायलट लेकर उड़े थे। उड़ान भरने के करीब 40 मिनट उड़ने के बाद एयरक्राफ्ट परिसर में ही क्रैश हो गया। आशंका है कि इंजन फेल होने से हादसा हुआ है। इस हादसे में दोनों पायलट घायल हुए है उनका इलाज किया जा रहा है।

विमान के हो गए दो टुकड़े

MP पुलिस ने बताया कि गुना जिले में एक प्राइवेट एविएशन कंपनी का दो सीटर विमान क्रैश हुआ, जिसमें दो पायलट घायल हो गए। बताया जा रहा है कि विमान ने दोपहर लगभग 1 बजे उड़ान भरी थी और उड़ान के 40 मिनट बाद ही एयरस्ट्रिप एरिया में क्रैश हो गई।

यह भी पढ़ें: Sheikh Hasina Allegation on America: शेख हसीना ने अमेरिका पर लगाएं गंभीर आरोप, बांग्लादेशियों से की कट्टरपंथियों के बहकावे में न आने की