पंजाब में हुआ बड़ा हादसा, उफनती नदी में गिरी कार 9 लोगों की मौत

Published

Punjab News: पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां प्रदेश के होशियारपुर से करीब 34 किलोमीटर दूर जैजों में रविवार को पानी से लबालब छोटी बरसाती नदी में एक कार बह गई है। हादसे में एक परिवार के आठ लोगों समेत व्यक्तियों की जान चली गई, वहीं दो अन्य लोग हादसे के बाद से लापता है। बता दें कि पंजाब में हुई भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि परिवार के 11 सदस्य एसयूवी से हिमाचल प्रदेश के ऊना स्थित देहरा से विवाह समारोह में शामिल होने पंजाब के मेहरोवाल गांव जा रहे थे, इसी दौरान नदी में पूरा वाहन बग गया।

पंजाब पुलिस ने घटना को लेकर कहा है कि स्थानीय निवासियों ने वाहन सवार लोगों को चेतावनी दी थी, लोगों ने कहा था कि बारिश के कारण नदी उफान पर है और बहाव भी काफी तेज है, ऐसे में नदी पार करना खतरनाक हो सकता है। लेकिन वाहन सवारों ने चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया. इसके बाद जैसे ही वाहन जैजों में लबालब भरी छोटी नदी से गुजरा तो वह बह गया।