Stampede in Baba Siddheshwar Nath Temple: सावन के चौथे सोमवार को बिहार के जहानाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है। अचानक बाबा सिद्धेश्वर नाथ के मंदिर में भगदड़ मचने से 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना के बाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य चलाया और स्थिति को नियंत्रित करने में सफलता पाई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सावन महीने के चौथे सोमवार को सैकड़ों श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन करने के लिए मंदिर आए थे। इसी बीच वहां अचानक भगदड़ मच गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। बता दें, हादसा देर रात का बताया जा रहा है।
सावन के तीसरे सोमवार को 8 श्रद्धालुओं की हुई थी मौत
बता दें, इससे पहले सावन महीने के तीसरे सोमवार 5 अगस्त को बिहार के हाजीपुर में जलाभिषेक करने जा रहे करीब 8 श्रद्धालुओं की बिजली के करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी। दरअसल, जलाभिषेक करने जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिसके बाद करंट लगने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई।