अपराध स्थल पर पहुंची CBI द्वारा भेजी गई विशेष चिकित्सा और फोरेंसिक टीम, सीन को किया जा सकता है रिक्रिएट

Published

CBI takes over Kolkata Rape-Murder Case: कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस को सीबीआई ने अपने हाथ में ले लिया है। सीबीआई ने दिल्ली से एक विशेष चिकित्सा और फोरेंसिक टीम को कोलकाता भेजा है। साथ ही जांच तेज कर दी है।

सीबीआई सूत्रों को मुताबिक, दिल्ली से भेजी गई चिकित्सा अधिकारियों और फोरेंसिक की एक विशेष टीम अपराध स्थल (जहां ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप कर हत्या की गई थी) पर पहुंची हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई अपराध स्थल पर सीन रिक्रिएट कर सकती है। वहीं, पश्चिम बंगाल पुलिस मामले से संबंधित सबूतों और दस्तावेजों के साथ आरोपी संजय रॉय को कोलकाता में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय लेकर पुहंची है।

गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय को हिरासत में लेगी CBI

बता दें, सीबीआई की टीम 14 अगस्त बुधवार यानी आज कोलकाता पुलिस से ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस के गवाहों के बयानों, सभी दस्तावेजों और सीसीटीवी फुटेज को अपने अधीन लेगी। इसके साथ ही, सीबीआई इस मामले में अब तक गिरफ्तार एकमात्र आरोपी संजय रॉय को भी अपनी हिरासत में लेगी।