IPS नलिन प्रभात बने जम्मू-कश्मीर के नए DGP, जानें- कौन हैं नलिन प्रभात?

Published

IPS Nalin Prabhat: सीनियर आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को जम्मू-कश्मीर के नए डीजीपी के रूप में नियुक्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक, 1992 के आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात फिलहाल 30 सितंबर 2024 तक विशेष महानिदेशक (SDG) जम्मू और कश्मीर पुलिस के रूप में तैनात रहेंगे। इसके बाद वह 1 अक्टूबर से जम्मू और कश्मीर के डीजीपी के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

जानें, कौन हैं जम्मू-कश्मीर के नए DGP नलिन प्रभात?

नलिन प्रभात एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं जो 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी के रूप में सेवा दे रहे हैं। उनका जन्म 1968 में हिमाचल प्रदेश के मनाली के थुंगरी गांव में हुआ था। उन्होंने दिल्ली स्थित सेंट स्टीफंस कॉलेज से बी.ए. (ऑनर्स) और एम.ए. की पढ़ाई की है। वे आंध्र प्रदेश से प्रतिनियुक्ति पर एजीएमयूटी कैडर में शामिल हुए हैं और वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक (डीजी) के रूप में कार्यरत हैं। उनका कार्यकाल एजीएमयूटी कैडर में शामिल होने की तारीख से तीन वर्षों की अवधि के लिए या अगले आदेश तक रहेगा