Former PM Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Published

Former PM Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है। ऐसे में देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की ‘सदैव अटल’ स्मारक पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी स्मारक पर पहुंचे और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

अटल बिहारी वाजपेयी ने 3 बार PM के रूप में किया कार्य

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। अटल बिहारी वाजपेयी ने 1996, 1998 और 1999 में तीन बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। इसके अतिरिक्त, 1977 से 1979 तक, उन्होंने प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के मंत्रिमंडल में भारत के विदेश मंत्री के रूप में भी सेवाएँ दीं। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ।

पहली बार उनकी नियुक्ति साल 1996 में हुई, उस समय उन्हें केवल 13 दिनों के लिए पद पर बने रहना पड़ा क्योंकि वे संसद में बहुमत साबित नहीं कर सके और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। दूसरी बार, साल 1998 में, वे प्रधानमंत्री बने, लेकिन सहयोगी पार्टियों के समर्थन वापस ले लेने के कारण 13 महीने बाद साल 1999 में आम चुनाव हुए। तीसरी बार, 13 अक्टूबर 1999 को, वे प्रधानमंत्री बने और 2004 तक अपने कार्यकाल को पूरा किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *