Paris Paralympics 2024: भारत का सबसे बड़ा दल करेगा शिरकत, 84 एथलीट्स लेंगे हिस्सा

Published

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 फ्रांस की राजधानी पेरिस में 28 अगस्त से 8 सितंबर तक आयोजित होगा। इस बार भारत का दल पहले से कहीं बड़ा और मजबूत है। पिछले टोक्यो पैरालंपिक में जहां 54 एथलीट्स ने हिस्सा लिया था, वहीं इस बार 84 एथलीट्स भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। खास बात यह है कि इस बार महिला एथलीट्स की संख्या भी बढ़कर 32 हो गई है, जबकि टोक्यो में यह संख्या 14 थी। हालांकि, इस बार 47 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार पैरालंपिक में भाग लेंगे।

इस बार 25 मेडल का टारगेट!

टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 19 मेडल जीते थे, जिनमें 5 गोल्ड, 8 सिल्वर, और 6 ब्रॉन्ज शामिल थे। इस बार देश को उम्मीद है कि वह अपने इस मेडल टैली में पिछली बार की अपेक्षा और इजाफा (25 मेडल का टारगेट) कर पाएगा।

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भाग लेने वाले भारतीय एथलीट्स और उनके द्वारा खेले जाने वाले खेलों की सूची इस प्रकार है…

खेलएथलीट्स
पैरा आर्चरीहरविंदर सिंह, राकेश कुमार, श्याम सुंदर स्वामी, पूजा, सरिता, शीतल देवी
पैरा एथलेटिक्सदीप्ति जीवनजी, सुमित अंतिल, संदीप, अजीत सिंह, सुंदर सिंह गुर्जर, रिंकू, नवदीप, योगेश कथुनिया, धरमबीर, प्रनव सूमरा, अमित कुमार, निशाद कुमार, राम पाल, मरियप्पन थंगावेलु, शैलेश कुमार, शरद कुमार, सचिन सर्जेराव खिलारी, मोहम्मद यासर, रोहित कुमार, प्रीति पाल, भाग्यश्री माधवराव जाधव, मनु, परवीन कुमार, रवि रोंगाली, संदीप संजय गुर्जर, अरविंद, दीपेश कुमार, प्रवीण कुमार, दिलीप महादू गवित, सोमण राणा, होकाटो होतोझे सेमा, साक्षी कसाना, करमज्योति, रक्षित्ता राजू, अमीषा रावत, भावना बेन अजबजी चौधरी, सिमरन, कंचन लखानी
पैरा बैडमिंटनमनोज सरकार, नितेश कुमार, कृष्णा नगर, शिवराजन सोलाईमलाई, सुहास यथिराज, सुकांत कदम, तरुण, मानसी जोशी, मंदीप कौर, पलक कोहली, मनीषा रमदास, तुलसीमथी मुरुगेसन, नित्या स्रे शिवन
पैरा कैनोइंगप्राची यादव, यश कुमार, पूजा ओझा
पैरा साइक्लिंगअरशद शेख, ज्योति गाडेरिया
ब्लाइंड जूडोकपिल परमार, कोकिला
पैरा पावरलिफ्टिंगपरमजीत कुमार, अशोक, साकिना खातून, कस्तूरी राजमणि
पैरा रोइंगअनीता, नारायण कोंगनपल्ले
पैरा शूटिंगआमिर अहमद भट, अवनि लेखरा, मोना अग्रवाल, निहाल सिंह, मनीष नरवाल, रुद्रांश खंडेलवाल, सिद्धार्थ बाबू, श्रीहरषा देवरड्डी रामकृष्ण, स्वरूप महावीर उनहालकर, रुबीना फ्रांसिस
पैरा स्विमिंगसुयश नारायण जाधव
पैरा टेबल टेनिससोनल बेन पटेल, भावना बेन पटेल
पैरा ताइक्वांडोअरुणा

इस बार के पैरालंपिक खेलों में भारत की उम्मीदें बेहद ऊंची हैं। देश को उम्मीद है कि उसके एथलीट्स अपने प्रदर्शन से नया इतिहास रचेंगे और मेडल्स की संख्या को और बढ़ाएंगे।