National Film Awards: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा, नित्या मेनन और मानसी पारेख को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

Published
National Film Awards
National Film Awards

National Film Awards: आज 16 अगस्त को 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स यानी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (National Film Awards) की घोषणा की गई। इस बार प्रशांत नील की फिल्म KGF ने बाजी मारी है। फिल्म ने दो कैटिगरी में जीत हासिल की है। ऋषभ शेट्टी ने फिल्म कांतारा के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीता है। वहीं, नित्या मेनन और मानसी पारेख ने बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड अपने नाम किया है।

नित्या मेनन को साउथ फिल्म के लिए अवॉर्ड

एक्ट्रेस नित्या मेनन को 2022 में आई साउथ फिल्म तिरुचित्रम्बलम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया है। इस फिल्म में उनके साथ साउथ के एक्टर धनुष लीड रोल में नजर आए थे। ये फिल्म 18 अगस्त 2022 में रिलीज की गई थी। दर्शकों को फिल्म की कहानी तो पसंद आई ही थी, साथ में धनुष और नित्या की जोड़ी को भी काफी पसंद किया था।

मानसी पारेख को गुजराती फिल्म के लिए अवॉर्ड

मानसी पारेख को 2023 में आई गुजराती फिल्म कच्छ एक्सप्रेस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया है। ये फिल्म ड्रामा पर आधारित है। इस फिल्म में रत्ना पाठक शाह, मानसी पारेख, धर्मेंद्र गोहिल, दर्शील सफारी और विराफ पटेल मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: पहले ही दिन ‘Stree 2’ ने ‘Vedaa’ और ‘Khel Khel Mein’ को छोड़ा पीछे, जानें आपकी पसंदीदा फिल्म की ओपनिंग