Thar Rocks Price: महिंद्रा ने बाजार में लॉन्च की नई थार रॉक्स, जानें कीमत और फीचर्स 

Published
Thar Rocks Price
Thar Rocks Price

Thar Rocks Price: महिंद्रा ने भारतीय बाजार में थार रॉक्स लॉन्च कर दी है। यह कंपनी की सबसे पॉपुलर एसयूवी थार का 5-डोर वर्जन है। इसमें मौजूदा 3-डोर थार की ऑफ-रोड तकनीक दी गई है। आराम और सुरक्षा के लिए कार में नए फीचर्स जोड़े गए हैं। थार रॉक्स में नई 6-स्लैट ग्रिल, ऑल एलईडी लाइटिंग सेटअप, 10.25-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और ऑटो एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नई एसयूवी 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, टीपीएमएस और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है।

स्टैंडर्ड थार से 1.64 लाख रुपए महंगी

कार के बेस पेट्रोल MX1 वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये और बेस डीजल मॉडल की कीमत 13.99 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, इंट्रोडक्टरी) है। नई थार रॉक्स स्टैंडर्ड 3 डोर थार से 1.64 लाख रुपये महंगी है।

धमाकेदार इक्सटीरियर फ़ीचर्स 

बाहर की तरफ़, थार रॉक्स में नई ग्रिल, सी-आकार की एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, गोल फ़ॉग लाइट, डुअल-टोन एलॉय व्हील और रियर-डोर-माउंटेड हैंडल हैं। पीछे की तरफ़, आयताकार एलईडी टेललाइट्स और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील भी इसकी स्टाइलिंग में इज़ाफ़ा करते हैं।

लग्ज़री से भरपूर इंटीरियर

नई थार रॉक्स के अंदर आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, पूरी तरह से डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट और डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री मिलेगी।