Udaipur Violence: राजस्थान के उदयपुर में 16 अगस्त को स्कूल में चाकू बाजी की घटना हुई, जिसमें देवराज को चाकू लगी और 4 दिन बाद उसकी मौत हो गई। देवराज की मौत के बाद पूरे शहर में गमगीन माहौल है। इस मामले में अब शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। शिक्षा विभाग की जांच में जिस स्कूल में देवराज पढ़ता था, वहां की प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है, जबकि क्लास टीचर को एपीओ (Awaiting Posting Order) किया गया। शिक्षा विभाग की जांच में सामने आया है कि घटना के दिन मृतक देवराज को उसके दोस्त ही प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर अस्पताल गए थे, लेकिन स्कूल स्टाफ की ओर से कोई भी हॉस्पिटल नहीं पहुंचा। यह स्कूल प्रशासन की बड़ी संवेदनहीनता सामने आई है।
क्लास टीचर को भी एपीओ किया
शिक्षा विभाग ने बताया कि मृतक देवराज और आरोपी छात्र अयान के बीच हुए झगड़े और कातिलाना हमले के मामले में उनके क्लास टीचर राकेश जारोली की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दोनों बच्चों के बीच विवाद होने के बाद भी क्लास टीचर को इसकी जानकारी नहीं लगी। इस मामले में उदयपुर संभाग के संयुक्त निदेशक महेंद्र कुमार जैन ने क्लास टीचर को एपीओ किया है। एपीओ काल में वह मुख्यालय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भैंसरोड गढ़ में उपस्तिथि देंगे।
देवराज के पिता ने की अभिभाषक संघ से अपिल
देवराज के पिता ने अपने बेटे की हत्या के मामले में अभिभाषक संघ से बड़ी अपील की है। उन्होंने मांग की है कि कोई भी वकील आरोपी का केस नहीं लड़े, ताकि उनके बच्चे को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। इधर, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म का भी बड़ा बयान आया। इसमें उन्होंने कहा कि सरकार प्रयास करेगी कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।
कोई भी वकील नहीं लड़े आरोपी का केस
देवराज की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौत की खबर सुनकर उसकी मां कई बार रोती-रोती बेहोश हो गई। इस दौरान आसपास की महिलाएं उसे संभालती हुई नजर आई। इधर, अंतिम संस्कार के बाद मृतक के पिता ने अभिभाषक संघ से अपील करते हुए कहा कि उनके बच्चे को जल्द से जल्द न्याय मिले। इसके लिए अभिभाषक संघ भी उनका सहयोग करें और कोई भी वकील आरोपी का केस नहीं लड़े। इसको लेकर आम जन ने भी अभिभाषकों से सत्संग से यही अपील की हैं।
गृहराज्य मंत्री बोले- आरोपी को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेगी सरकार
देवराज की मौत के बाद गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कहा कि सरकार ने बच्चे को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया। जयपुर से भी विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम भेजी गई। लगातार बेहतर उपचार देने का प्रयास किया गया, लेकिन इसके बावजूद बच्चे की मौत हो गई। इस घटना पर उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले। इसके लिए पूरा प्रयास करेगी।
परिजनों की इन मांगों पर बनीं सहमति
बता दें कि 16 अगस्त को उदयपुर में हुई चाकूबाजी की घटना में घायल छात्र देवराज ने 4 दिन बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर जैसे ही लोगों को लगी, तो उदयपुर में सनसनी फैल गई। जगह-जगह लोग इकट्ठा होने लगे। इसके चलते प्रशासन को उन्हें कई बार खदेड़ा। इधर, परिजनों ने देवराज का शव लेने से इनकार कर दिया। बाद में देर रात तक प्रशासन और परिजनों के बीच बातचीत चली। इसमें तीन मांगों पर सहमति हुई है। इनमें 51 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी और एसटी एससी एक्ट मामले में कार्रवाई की मांग की गई।
यह भी पढ़ें: Bharat Bandh 2024: SC आरक्षण को लेकर राजस्थान बंद, 4 जिलों में नेट बंद… जयपुर के बाजारों में पसरा सन्नाटा