Weather Update: इस वक्त उत्तर भारत सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। देश की राजधानी दिल्ली में लगभग हर दिन अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा रही है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले एक से दो दिनों के बीच नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय, यूपी, बिहार और केरल में भारी बारिश अलर्ट जारी किया है।
कैसा रहेगा यूपी दिल्ली का मौसम
दिल्ली एनसीआर में आने वाले दिनों में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार (weather forecast) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं यूपी को लेकर IMD के अनुसार अगले 2 से 3 दिन उत्तर प्रदेश के कई जिलों, जैसे गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, नोएडा और अयोध्या में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, साथ ही गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।
किन राज्यों में हो सकती है बारिश (Weather Update)
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, लक्षद्वीप, छत्तीसगढ़, झारखंड, असम, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, लद्दाख, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी बारिश की संभावना है।