Jammu Kashmir Election: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा- ‘उनका मनोविज्ञान ही चरमरा गया है’

Published

Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जम्मू कश्मीर दौरे पर आज पहुंचे हैं। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरएसएस के बीच विचारधाराओं की लड़ाई है। कार्यक्रम में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि मैं संसद में बैठता हूं, मैं पीएम मोदी को देखता हूं। मैं आपको बता सकता हूं कि आपने पीएम मोदी का विश्वास खत्म कर दिया है. राहुल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें इतना मानसिक तनाव दिया है कि उनका मनोविज्ञान ही चरमरा गया है।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर किया जमकर हमला

कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू की एक संस्कृति है, एक इतिहास है. यह मां वैष्णो देवी की भूमि है। उन्होंने कहा कि यहां की जीवनशैली और सोचने की शैली अलग है. हर राज्य की एक अलग शैली होती है. हम चाहते हैं कि इन सभी संस्कृतियों, इतिहास और भाषाओं को संरक्षित किया जाए। हम आपकी आवाज चाहते हैं आपकी सरकार की बीजेपी की सोच अलग है. बीजेपी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि वे रिमोट कंट्रोल के जरिए पूरे देश को नागपुर से चलाना चाहते हैं।