CM Arvind Kejriwal: सुप्रीम कोर्ट में 23 अगस्त शुक्रवार यानी आज शराब नीति से संबंधित सीबीआई केस में सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। 14 अगस्त को हुई पिछली सुनवाई के दौरान, कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देने से इनकार कर दिया था और जांच एजेंसी को नोटिस जारी कर 23 अगस्त तक जवाब देने का निर्देश दिया था। ऐसे में आज एजेंसी कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करेगी। इन सब के बीच आज का दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए बेहद अहम है।
“मनीष सिसोदिया आ गए, केजरीवाल भी आएंगे”
बता दें, आम आदमी पार्टी ने हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में एक नया अभियान शुरू किया है। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के बाहर आने के बाद पार्टी का कहना है कि केजरीवाल भी मनीष सिसोदिया की तरह तानाशाही की जेल की दीवारें तोड़कर बाहर आएंगे। इस अभियान के तहत एक नारा भी पार्टी द्वारा जारी किया गया है। “मनीष सिसोदिया आ गए, केजरीवाल भी आएंगे।”