कल एमवीए नहीं करेगी ‘महाराष्ट्र बंद’? शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद कही ये बात

Published

Sharad Pawar: बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद शरद पवार ने एमवीए के घटक दलों ने महाराष्ट्र बंद को वापस ले लिया है। शरद पवार ने यह अपील अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर की है। शरद ने लिखा कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस बंद को असंवैधानिक माना है ऐसे में हाईकोर्ट का सम्मान करते हुए कल के बंद को वापस लेने की अपील कर रहा हूं

पवार ने बताया महाराष्ट्र बंद का उद्देश्य

शरद पवार ने लिखा कि बदलापुर की घटना के मद्देनजर कल 24 अगस्त 2024 को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया गया। उन दो मासूम बच्चियों के साथ जो अत्याचार किया गया, वह बहुत ही घृणित था। फलस्वरूप, समाज के सभी स्तरों से इस संबंध में तीव्र जनभावनाएँ उभरीं। इस महाराष्ट्र बंद का उद्देश्य इस मामले की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित कराने का एक प्रयास था। जो भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों के दायरे में था।

शरद पवार ने सभी से अपील

हालाँकि माननीय बॉम्बे हाईकोर्ट ने बंद को असंवैधानिक माना है। इस फैसले के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में तत्काल अपील समय सीमा कम होने के कारण संभव नहीं है। चूँकि भारतीय न्यायपालिका एक संवैधानिक संस्था है, अतः संविधान का सम्मान करते हुए सभी से कल के बंद को वापस लेने का अनुरोध कर रहा