HM Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। शुक्रवार की रात 10 बजे के बाद वह रायपुर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। वहीं इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू, छत्तीसगढ़ मंत्री परिषद के सदस्य, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें, गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि इसका उद्देश्य है राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान करना।
जानें, गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का शेड्यूल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 अगस्त को सुबह 10:30 बजे नवा रायपुर के चंपारण में महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम का दौरा करेंगे। पूजा-अर्चना के बाद, वे सुबह 11:30 बजे होटल मेफेयर रायपुर में छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों के मुख्य सचिवों तथा पुलिस महानिदेशकों के साथ एक अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक करेंगे। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (DGP) के साथ-साथ ओडिशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, तेलंगाना और मध्य प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों के अधिकारी भी शामिल होंगे।
दोपहर 2:30 बजे, वे छत्तीसगढ़ के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास संबंधी बैठक में शामिल होंगे। शाम 5:30 बजे, वे होटल मेफेयर रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 25 अगस्त को सुबह 10:30 बजे, वे एनसीबी ऑफिस रायपुर का उद्घाटन करेंगे और समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद, दोपहर 1:30 बजे होटल मेफेयर रायपुर में छत्तीसगढ़ में सहकारिता के विस्तार पर एक बैठक में शामिल होंगे।