UP Police Exam 2024: UP पुलिस भर्ती परीक्षा का आज तीसरा दिन, अलर्ट मोड पर प्रशासन

Published
UP Police Exam 2024
UP Police Exam 2024

UP Police Exam 2024: यूपी में पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त को हुआ था और आज यानी 25 अगस्त को परीक्षा का तीसरा दिन है। 60 हजार से अधिक पदों पर होने वाली भर्ती के लिए पांच अलग-अलग डेट में परीक्षा हो रही है। आज भी दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया है। वहीं, परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट मोड पर है। बता दें कि दो दिन की परीक्षा में कई मुन्नाभाई को पकड़ा गया है।

15 लोगों को किया गया था गिरफ्तार

यूपी की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा (UP Police Exam 2024) को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। 24 अगस्त को हुए परीक्षा में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए लोग फर्जी मार्कशीट लेकर परीक्षा देने के लिए आए थे। आगरा, लखनऊ सहित कई अलग-अलग जिलों से इन परीक्षार्थियों की गिरफ्तारी की गई है।

परीक्षार्थियों को दिक्कत न हो- DGP

उत्तर प्रदेश के जीडीपी प्रशांत कुमार ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर कहा है कि जो भी अभ्यर्थी एग्जाम देने आ रहे है उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि परीक्षा को सकुशल तरीके से संपन्न कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Kolkata Rape-Murder Case: संदीप घोष के घर CBI की छापेमारी, आरजी कर भ्रष्टाचार मामले में 15 जगह रेड